छपरा जिला के बाद अब सीवान में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. सीवान में दो दिन के अंदर संदिग्ध परिस्थिती में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, यहां भी मौत की वजह जहरीली शराब ही बताई जा रही है.
पांच लोगों की मौत से सीवान में भी हाहाकार मच गया है. पांच लोगों की मौत में एक चैकीदार भी शामिल है.पूरा मामला सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मस्थान गांव का है .विगत दो दिनों में संदिग्ध परिस्थिति में 5 लोगों की मौत हो गई है. कुछ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही जा रही है. कुछ मृतकों के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. जिला प्रशासन ने अपनी देखरेख में एक शख्स शंभु यादव का पोस्टमार्टम करवाया जबकि दो लोगों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया, वहीं दो अन्य का शव गांव में है.
स्थानीय लोग पुलिस पर शराब माफिया से मिलीभगत से शराब बेचने का आरोप लगा रहे हैं.पांच की मौत के बाद लोगों ने अपना आपा खो दिया. सीवान- छपरा मुख्य मार्ग पर भगवानपुर के पास सड़क जाम कर लोगों ने जमकर बवाल मचाया. घटना से इलाके में हड़कंप मच ग. प्रशासनिक महकमा जांच में जुट गया है. मृतकों की पहचान ब्रह्मस्थान गांव के वार्ड 14 निवासी बलिराम यादव के पुत्र शम्भू यादव, चौकीदार अवध मांझी, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, स्व. धुरी राय के पुत्र महेश राय और रामायोध्या पंडित के पुत्र राजिंदर पंडित के रूप में हुई हैं. मृतक के साथ आये परिजन ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए अमीर मांझी और चौकीदार अवध मांझी को परिजनों ने गोरखपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां गोरखपुर में इलाज़ के क्रम में मौत हो गयी हैं. 5 लोगों की मौत में राजिंदर पंडित और महेश राय का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया हैं.
लोगों के अनुसार गांव में ही शराब बेची जाती हैं जहां से बुधवार की शाम को ये शराब पिये थे. गुरुवार के दिन ये ठीक थे, रात में खाना खाकर सोये. आज सुबह उठे तो बोले कि मेरे आंख से दिखाई नही दे रहा है, मेरा सर और पूरा बॉडी में दर्द हैं, इन्हें भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से इन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया .वहां इनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि चौकीदार अवध मांझी को भी परिजन इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचें थे जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया था जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मशरख बॉर्डर से सटा हुआ ये गांव हैं. पूरे मामलें की गहनता से जांच की जा रही है. जिला प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा की इन लोगों की मौत किस कारण से हुई.