
सारण :- मशरक – मलमलिया मुख्य मार्ग एनएच 227 ए पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार और दुमदुमा के बीच मशरक से घर जाने के क्रम में अधिवक्ता को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है।
परिजनों द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान घायल अधिवक्ता की पहचान बहरौली कुँवर टोला गाँव निवासी चन्देश्वर कुँवर के पुत्र 35 वर्षिय सुमन कान्त के रूप में हुई। मारपीट के मामले में घायल अधिवक्ता ने बताया कि छपरा सिविल कोर्ट से प्रैक्टिस कर ट्रेन से मशरक पहुँच साइकिल से घर बहरौली जा रहे थे कि देवरिया नहर से आगे सुनसान जगह पर मुँह बांधे तीन चार लोग घेर लिए और लात घुसा एवं पिस्टल के बट से मारपीट घायल कर दिए।
जिसमे मेरा पैर टूट गया और जेब मे रखा दिनभर के प्रैक्टिस का पैसा छिन लिए और हो हल्ला होने पर भाग गए जिसमे मेरे द्वारा एक कि पहचान की गई है। घायल द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है,थाना पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।