
सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर एवं धेनुकी पंचायत के सीमा पर स्तित ADMERIT ACADEMY स्कूल का उद्धघाटन सोमवार को भव्य समारोह के बीच किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम नें फीता काट कर किया
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ लोटा सिंह, पानापुर भाग 01 के जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर, भाग 2 के बबन राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, धेनुकी पंचायत के मुखिया महम्मद तैयब, महम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार मांझी, अनुज दास, संजय सम्राट, उमेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को स्कूल के संस्थापक सोनू सर ने स्वागत करते हुए कहा कि हमारा ध्येय कम फीस में बच्चों को सर्वोत्तम ज्ञान प्रदान करना है। उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। वहीं उन्होंने कहां की स्कूल मेरे लिए एक मंदिर के समान है। बच्चों को सभी सुविधाएं देकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने का हमने दृढ़ निश्चय किया है। उसे हम पूरा अवश्य करेंगे।
इस मौके पर उपस्थित शिक्षक मुकेश सिंह, मुकेश यादव, झुनझुन सर, राकेश सर, रोशन सर, बबलू सर, खुशी, ब्यूटी, समेत कई शिक्षक सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित थे।