सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के खुशी साह के टोला के युवक की टाटा से बाइक पर सवार होकर मशरक आने के दौरान कोडरमा घाटी में बाइक और ट्रक की टक्कर में मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम।
मृतक बहरौली गांव के खुशी साह के टोला निवासी स्व बबन साह का पुत्र 25 वर्षीय नंदन साह बताया जाता हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक टाटा के विष्टूपुर में सब्जी का दुकान चलाता है वही पर बाइक खरीद उसी बाइक पर सवार होकर बहरौली गांव आ रहा था उसी दौरान कोडरमा घाटी में ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई।
मृतक अविवाहित और दो भाईयों में सबसे छोटा हैं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने दरवाजे पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया।