
न्यूज डेक्स :- दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिया गांव में / थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव के एक घर में छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार युवक अमिताभ कुमार राय बताया जाता है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू राय के यहां एक चोरी की मोटरसाइकिल है। पुलिस उसके घर पर पहुंची लेकिन पप्पू राय घर पर नही मिला। घर की तलाशी के दौरान एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसका नम्बर प्लेट खरोंचा गया था। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल को थाने पर लेकर आई। साथ ही पप्पू राय के भाई अमिताभ राय को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि मोटरसाइकिल चोरी की है। जबकि आरोपी का कहना है कि किसी ब्यक्ति से खरीदा है।