सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है।
मृत युवक बिजली महतो का 21बर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बिजली महतो एवं उनके पट्टीदार दीनानाथ महतो के बीच एक कठ्ठा जमीन के हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। दीनानाथ महतो द्वारा दो तीन दिन पहले इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की थी।
शनिवार की दोपहर इसी विवाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया दोनों पक्षो की ओर से ईट पत्थर एवं तेज धारदार हथियार चलने लगे इस घटना अभिषेक कुमार, बिजली महतो, संतोष कुमार, दीनानाथ महतो सहित आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
सभी घायलो को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य लोगों का उपचार किया गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।