सारण :- जिले पानापुर प्रखंड के गंडक नदी के निकारे स्थित सारंगपुर डाक बंगला घाट, मथुरा धाम, समेत अन्य घाटों पर जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर नदी में स्नान करने के लिए ब्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
हजारों व्रती महिलाओ ने गंडक नदी में पवित्र स्नान कर अपने अपने संतानो की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की।
स्नान का क्रम देर शाम तक चलता रहा।
बतादे की प्रखंड के भोरहाँ, मोरिया, जीपुरा, महम्मदपुर, तुर्की समेत अन्य गावों की महिलाएं बाइक, एवं कार, तथा ऑटो आदि वाहन से गीत गाते घाट पर पहुँच रही थी। व्रती महिलाओं की सुरक्षा एवं वाहनों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए थाना पुलिस लगातार गश्त लगा रही थी।