
सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर स्थित सारण तटबंध पर अपाची बाइक से शराब की सप्लाई करने जा रहे एक धंधेबाज को 56 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उसका सहयोगी बाइक से कूदकर फरार हो गया।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानांतर्गत हुस्सेपुर नया टोला निवासी हरिनंदन सहनी बताया जाता है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायालय भेज दिया गया।