
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के पचरौड़ गांव से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि में छापेमारी कर 5 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज उक्त गांव निवासी शिवनाथ मांझी है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली की शिवनाथ मांझी अपने घर के समीप चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद वहां छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति अपने हाथ में गैलन लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। जिसके पास से 5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को छपरा जेल भेज दिया।