
गोपालगंज :- जिले के भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर में स्थित सोना नदी में मूर्ति की विसर्जन करने गए पांच युवक नदी में डूब गए। जिसमें से स्थानीय ग्रामीणों ने चार युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि महरादेऊर बाजार में दुर्गा पूजा किया गया था। सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था। पुलिस की सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा था। महरादेउर से होकर गुजरने वाली सोना नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए कुछ युवक उतरे थे। पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण पांच युवक उसमें डूबने लगे।
हालाँकि मौके पर उपस्थित आसपास के ग्रामीणों ने चार यवको को तो बाहर निकाल लिया। लेकिन पांचवा युवक उसी में डूबा रह गया। जिसको लगभग 40 मिनट के बाद नदी से बाहर निकाला गया, जिसे ग्रामीण भोरे के एक निजी क्लीनिक पर लेकर गए। यहां से अस्पताल में भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों में चिक पुकार मच गई
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव के रविंद्र भगत का पुत्री 22 वर्षीय अविनाश कुमार बताया जात है।
वहीं तरफ घटना की सुचना मिलने पर अस्पताल परिसर में पहुँचे भोरे बीडीओ सीओ और थानध्यक्ष लेकिन परिजनो ने शव को लेकर अपने घर चले गए।