
न्यूज डेस्क। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन/शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन/टर्मिनल परिवर्तन एवं नियंत्रण किए जाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने किया है।
निरस्तीकरण-
जयनगर से 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसंबर, 2024 तथा 03, 05 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी
अमृतसर से 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसंबर, 2024 तथा 01, 03 एवं 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी
अहमदाबाद से 20 एवं 27 दिसंबर, 2024 तथा 03 जनवरी, 2025 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी
दरभंगा से 23 एवं 30 दिसंबर, 2024 तथा 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी
मार्ग परिवर्तन/शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन/टर्मिनल परिवर्तन-
पटना से 17 दिसंबर, 2024 से 07 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 22345 पटना-गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-सुल्तानपुर – लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर लखनऊ में दोपहर 2:30 बजे यात्रा समाप्त करेगी।
गोमती नगर से 17 दिसंबर, 2024 से 07 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 22346 गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ -सुल्तानपुर-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर लखनऊ से दोपहर बाद 3:20 बजे चलाई जायेगी।
अमृतसर से 20 एवं 27 दिसंबर, 2024 तथा 03 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ -रायबरेली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
रक्सौल से 19 एवं 26 दिसंबर, 2024 तथा 02 जनवरी, 2025 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसंबर, 2024 तथा 01, 04 एवं 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
छपरा से 17, 24 एवं 31 दिसंबर, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 एवं 26 दिसंबर, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
छपरा से 21 एवं 28 दिसंबर, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
दिल्ली से 22 एवं 29 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
दरभंगा से 16, 19, 23, 26 एवं 30 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
आनंद विहार टर्मिनल से 17, 20, 24, 27 एवं 31 दिसंबर, 2024 को चलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
अजमेर से 16, 17, 19, 23, 24, 26, 30 एवं 31 दिसंबर, 2024 तथा 02 एवं 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
मुजफ्फरपुर से 22 एवं 29 दिसंबर, 2024 तथा 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।