
सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत ओल्हनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सुबह दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। तीनो घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिल्हौरी गांव निवासी श्रवण कुमार अपने परोस के गोलु कुमार को साथ लेकर ओल्हनपुर की तरफ जा रहे थे। तभी शिवगंगा मुख्य मार्ग पर छपरा की तरफ से दामोदरपुर मध्य विधालय के शिक्षक एवं बरदहियां गांव निवासी रविकांत मिश्र छपरा से लौट रहे थे।
तभी दोनों बाइको की आमने सामने की टक्कर ओल्हनपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास हो गई दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए
बताया जाता है कि तीनों घायलों को ग्रामीणों के मदद से स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज किया और सभी को खतरे से बाहर बताई समाचार लिखें जाने तक दुर्घटना के संबंध में पुलिस को सूचना नही मिली थी ।