
सारण: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी धड़ल्ले से चल रही हैं। पुलिस और प्रशासन लगातार शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई कर रही है।
इतने करवाई करने के बाद भी शराब धंधेबाजों का हौसला बुलंद शराब की धंधे करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सारण में डाक पार्सल के कंटेनर से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 187 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया साथ ही दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है
डाक पार्सल के कंटेनर से20 लाख की शराब हुई बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को डाक पार्सल के कंटेनर में शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एंटी लिक्वर टास्क फोर्स के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर चेकिंग शुरू कर दी चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे एक डाक पार्सल के कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें रखे 187 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब सहित कंटेनर को जब्त कर लिया गया तथा कंटेनर के चालक और उसके उप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं, डाक पार्सल के कंटेनर से सैन्य अधिकारी के सामान ले जाने का कागजात बरामद हुआ है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
शराब के साथ दो धंधेबाज को उत्पाद विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
मामले में सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी आ रही है। जिसमें अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर हमने एलटीएफ के साथ टीम बनाया और डोरीगंज से छपरा आने के दौरान गाड़ी को पकड़ लिया। डाक पार्सल की गाड़ी में 187 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई हैं। इसके साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी इस धंधे में लिप्त होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी से कुछ कागज भी बरामद किया गया है। जिसमें आर्मी पर्सनल के नाम पर कागज मिला है, ये हमें धोखा देने के लिए बनाया गया था।