मुजफ्फरपुर जिले में नाबालिग लड़की का गैंगरेप कर उसकी बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले से उबाल है। आशंका है कि एकतरफा प्यार में गांव के एक दबंग युवक ने पीड़िता के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी शादीशुदा है, उसने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लड़की के घर वालों को डरा-धमका कर उसे अगवा कर लिया। फिर पीड़िता का गैंगरेप किया गया। बाद में हत्या कर शव को फेंक दिया गया। यह वारदात पारू थाना इलाके के एक गांव की है। पूरे जिले में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल रहा है। एसएसपी ने बुधवार को पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की जांच की। फिलहाल सभी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
इस मामले में मृतका की मां गांव के ही रहने वाले संजय राय समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने तीन दिन पहले उसे धमकी दी थी कि तुम अपनी बेटी से शादी करवा दो, नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे। 11 अगस्त की रात संजय राय पांच अन्य साथियों के साथ आया। उसने मृतका के पिता और भाई को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। जबरन गेट तोड़कर घर में घुस गया और चाकू की नोक पर बेटी को अगवा कर ले गया।
शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। उसके बाद लड़की की खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 अगस्त की सुबह किशोरी का हाथ-पैर बंधा हुआ शव पोखर में मिला। मां का आरोप है कि दरिंदों ने उनकी बेटी का गैंगेरेप कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार से परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।
मंगलवार को जब किशोरी का शव गांव पहुंचा तो मां दहाड़ें मारकर रोने लगी। जघन्य वारदात से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। देर शाम बाया नदी किनारे पीड़िता का दाह संस्कार किया गया। जिले के अन्य इलाकों में इस घटना के विरोध में कुछ संगठनों ने प्रतिरोध मार्च भी निकाला। पीड़िता ने एक स्कूल में कक्षा 9 में नामांकन कराया था, मगर आर्थिक तंगी की वजह से वह पढ़ाई नहीं कर सकी। वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।