
बिहार डेस्क: मुजफरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी गांव के पास चार नोट तस्कर को असम नंबर की सफेद कार से दबोचा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से 11.50 लाख रुपये को जाली नोट बरामद हुए. बताया गया कि इसे नेपाल के रास्ते बिहार लाया गया था।
छपरा में नोट खपाने के बाद मुजफ्फरपुर में इसकी डिलीवरी करनी थी. इस बीच पुलिस को इसकी भनक लग गयी और एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में टीम ने चार तस्करों को जाली भारतीय मुद्रा के साथ दबोच लिया.
मोतीपुर थानेदार के बयान पर मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा निवासी मो. आलम, छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के मदरौली निवासी राजू सिंह, फिरोजपुर निवासी आलोक भगत और कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा निवासी नीरज सिंह और अन्य को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा कई अज्ञात को भी मामले में आरोपी बनाया गया है, जो बॉर्डर पार कर जाली भारतीय मुद्रा बिहार व अन्य प्रदेशों में पहुंचाते और खपाते हैं. नेपाल के रास्ते नोट बिहार पहुंचता है और बिहार के रास्ते बांग्लादेश तक भी नोट पहुंचाया जाता है. फिलहाल सभी से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें।
- जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्कूली बच्चों ने निकाला आक्रोश मार्च
- तरैया में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- रसोइया ने दर्ज कराई मुखिया पर प्राथमिकी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चावल की आपूर्ति के बाद एमडीएम हुआ चालू
- प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया अधिकारों में कटौती का आरोप