
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के निकुंभ सेमरी गांव में थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए मोबिल के गैलेन में 1000 हजार लीटर देशी शराब बरामद किया
मौके से शराब कारोबारी की बाइक और कार बरामद किया गया।
मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में निकुंभ सेमरी गांव में छापेमारी करते हुए मोबिल के गैलेन में भरा एक हजार लीटर बरामद किया गया वही मौके से मारूति कार और बाइक भी बरामद किया गया।

जमादार अजय कुमार सिंह को शराब कारोबारी धक्का देकर फरार हो गया जिसमें वह जख्मी हो गए
वहीं मौके पुलिस के चुंगल मे फसते देख शराब कारोबारी जमादार अजय कुमार सिंह को गढ़े में धक्का दे फरार हो गया। जप्त की गई मारूति कार और हीरो एच एफ डीलक्स बाइक रोहित कुमार सिंह के नाम पर निबंधित हैं।
पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि शराब कहां से लाई गई हैं और कौन कौन इसमें संलिप्त हैं। जप्त कार और बाइक को शराब से भरें गैलनो के साथ थाना परिसर लाया गया जहां मौके पर पहुंचे मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने जांच पड़ताल की और मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया में लग गई हैं।