
सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना बिचला टोला गांव में पुलिस के साथ एएलटीएफ टीम ने छापेमारी करतें हुए। 64 पीस फ्रूटी पैक शराब के साथ एक महिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एएलटीएफ टीम के दारोगा मो फूलहसन, जमादार अजय कुमार सिंह के साथ थाना पुलिस जमादार प्रमोद कुमार के साथ थाना क्षेत्र के अरना बिचला टोला गांव में छापेमारी की गई तों स्व हया सिंह की पत्नी उर्मिला देवी को 64 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।