
सारण : मशरक महम्मदपुर मुख्य मार्ग एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर घोघाड़ी नदी पुल पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल ही गया।
जिसे घायलावस्था में आस पास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा युवक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी चिंटू मांझी का पुत्र 15 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।
घटना में घायल युवक ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मशरक की तरफ आ रहा था कि घोघाड़ी नदी पुल पर सामने से रही एक अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में सड़क के किनारे गढ़े में मोटरसाइकिल सहित गिर गया जिससे घायल हो गया।