
सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत गुरुवार की दोपहर मेघगर्जन के साथ हुई तेज बारिश ने गेंहू की खेती किए किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
प्रखंड क्षेत्र के कोंध, भोरहाँ, महम्मदपुर, रसौली, धेनुकी आदि गांवों के चंवर में अभी गेंहू की मात्र पचास प्रतिशत ही कटनी हो पाई है। वही गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में गेंहू की खेती किए किसान दौनी का इंतजार ही कर रहे थे कि बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है।
तेज बारिश के कारण सैकड़ों गेहूं के बोझे जलमग्न हो गए हैं। रामपुररुद्र गांव निवासी किसान पुण्यदेव राय ने बताया कि यह बारिश लगातार होती रही तो गेंहू की फसल पूर्णरूप से बर्बाद हो जाएगी।
बेमौसम हुई बारिश जहां गेहूं की खेती किए किसानों के लिए अभिशाप साबित हुआ है वही गंडक नदी की रेत पर खीरा, ककड़ी, तरबूज, करैला, नेनुआ आदि फल एवं सब्जियों की खेती किए किसानों के लिए रामबाण साबित हुआ है।