
तरैया, सारण
तरैया रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान सोमवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि मुरलीपुर गांव स्थित पीएनबी शाखा के एक कर्मचारी तथा रसीदपुर गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 9 फरवरी को भी जांच में आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें अकुचक में एक नेवारी में एक, मंझोपुर में एक, सरेया में दो तथा भलुआ में एक पॉजिटिव पाए गए थे। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य लोगों के होश उड़े हुए हैं। इधर पीएनबी शाखा मुरलीपुर में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के बारे में बताया गया कि वे इलाज कराने के लिए एक सप्ताह के लिए दिल्ली गए थे। वहां से आने के बाद जब उन्होंने सोमवार को अपनी जांच कराई तो वे पॉजिटिव निकले। जिससे शाखा में हड़कंप मच गया। शाखा प्रबंधक राहुल ठाकुर ने बताया कि उक्त कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने पर सभी ग्राहकों को ब्रांच से बाहर निकाल कर सैनिटाइजेशन कराया गया। मंगलवार को भी शाखा खुलने के समय पुनः सैनिर्टाइजेशन कराया जाएगा तथा कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार ग्राहकों को बैंक में आने की बात कही।