तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी मृतक जितेंद्र महतो की पत्नी सुंदरपति देवी ने पचभिण्डा गांव निवासी व बिल्डिंग निर्माण के ठेकेदार ललन सिंह पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पति पचभिण्डा गांव निवासी व ठेकेदार ललन सिंह के यहां मजदूरी करते थे। मजदूरी का ठेकेदार के यहां करीब ₹20000 रुपये बकाया था। एक जनवरी 2022 को ठेकेदार का एक व्यक्ति उनके घर आया और बोला कि आज ठेकेदार के यहां काम करने वाले सभी लोगों के साथ नव वर्ष का पिकनिक है। उनका आदमी जितेंद्र महतो को पिकनिक पार्टी में शामिल होने के लिए बुला ले गया। शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई। इस संबंध में जब ठेकेदार से बात की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए। इस बीच तीन जनवरी को डुमरी चँवर में पुलिस को एक शव मिली जिसकी पहचान उनके पति के रूप में की गई। मृतक जितेंद्र महतो की पत्नी सुंदरपति देवी ने प्राथमिकी में दावा किया है कि मजदूरी के रुपए हड़पने के नियत से ठेकेदार व उनके आदमियों द्वारा उनके पति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को चँवर में फेंक दिया गया था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।