
सरण : जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव से दलान में रखें दो मोटरसाइकिल बुधवार की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है।
घटना महेश राय पिता स्वर्गीय रुदल राय के घर सामने दलान में खड़ी बाइक BR04 Y 3869 जो कि अवधेश राय पिता जाटा राय भोरहा निवाशी के नाम से है। वही दूसरी बाइक HR26 EC 9625 जो कि कृष्णा राय पिता महेश राय के नाम से है।
घर के आगे दलान में और दो बाइक एवं दलान के आगे एक बेलोरो पिकअप एवं एक बोलोरो गाड़ी सहित एक ट्रैक्टर भी खड़ी थी लेकिन चोरो ने दो बाइक उठा कर फरार हो गए
गाड़ी चोरी का पता तब चला जब सुबह लोग जगे और अपने दलान में देखा कि बाइक अपनी जगह पर नही है। चोरी की इस घटना से पूरे गांव में भय ब्याप्त है। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई जा रही थी।
