
गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई हैं।
घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कई लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सोनवलिया कोड़र गांव निवासी जेके यादव एवं बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा और रमेश महतो बताए जाते है। जबकि सोनवलिया कोड़र गांव निवासी एवं हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य रिंकू यादव सहित क्षेत्र के अन्य कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई हैं।
हालांकि पुलिस ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि शराब पीने से किसी कि मौत नहीं हुई है। घटना के संबंध में पुलिस मृतक के स्वजन से बात कर रही है।