सारण : जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का प्रथम डोज एवं सेकेंड डोज का टीका समय पर लेने वाले लाभार्थियों को बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग केयर इंडिया के द्वारा चयनित किए गए लोगों को पुरस्कार वितरण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत चयनित 10 लोगों को कम्बल एवं हॉट थरमस इत्यादि का वितरण अस्पताल के प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण कांत एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा किया गया। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग केयर इंडिया के द्वारा प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन चयनित किए गए समय पर कोविड-19 टीका लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। सोमवार को चयनित 10 लोगों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया
जिनके नाम कुरैशा खातुन, ललिता देवी, खुशबू कुमारी, रिता देवी, सवरिया देवी, गीता देवी, रामनाथ राम, माधुरी देवी, निकी कुमारी है। इस पुरस्कार के वितरण समारोह में मुख्य रूप से स्वास्थ प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण कांत, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, केयर इंडिया फैमिली से राजीव रंजन कुमार, आईटीसी गुलाम हजरत, सीबीसी तरुण कुमार सिंह, रूपेश तिवारी उपस्थित रहे।