
लाल बालू का चालान खुलने के बाद भी अगर अपने वाहन पर ओवरलोड बालू लादकर अवैध रूप से चलने वालों की अब खैर नहीं इसको लेकर सारण पुलिस सजग हो गई है।इसका हकीकत शुक्रवार की रात भेल्दी में देखने को मिला। जहां रात के करीब 10 बजे भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन की मौजूदगी में एनएच पर ओवरलोड जा रहे ट्रकों को रोककर संबंधित अधिकारी से जांच करवा करवाई किया जा रहा था। जिला प्रशासन ट्रकों पर ओवरलोड बालू लेकर चल रहे वाहनों के खिलाफ 2 दिनों का अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन भेल्दी पुलिस के सहयोग से 100 से अधिक ट्रकों को जब्त कर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये जुर्माना की वसूली की है।
ओवरलोड वाहन से सड़क की हालत जर्जर
ओवरलोड वाहन चलने से सड़कों की दुर्दशा हो जाती है तो दूसरी तरफ वाहन मालिक कम चालान कटवा अधिक बालू लोड कर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सड़कों को बर्बाद कर देते हैं। ओवरलोड वाहन चलने से दुर्घटना की भी स्थिति बनी रहती है। वाहन पर क्षमता से अधिक माल होने के कारण में वाहन को कंट्रोल करना चालक के लिए मुश्किल होता है।
100 ओवरलोडेड बालू के ट्रक को पकड़ा गया
जिला प्रशासन व भेल्दी पुलिस द्वारा कि गई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सारण एमबीआई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से संपर्क स्थापित कर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रायपुरा से लेकर भेल्दी थाना के बैरियर तक नाकेबंदी कर शुक्रवार की रात्रि लगभग 100 ओवरलोडेड बालू के ट्रक को पकड़ा गया। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही।