
सारण डेस्क: सारण जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के छपरा मढौरा मुख्य पथ पर माया टोला नहर पुल पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली सूचना के मुताबिक खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मैनेजर मांझी मंगलवार को रोज की भांति साइकिल से छपरा राजमिस्त्री का काम करने के लिए जा रहा था। इसी बीच मढौरा से छपरा की तरफ जा रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उक्त व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मैनेजर मांझी की मृत्यु हो गई। इसके बाद आस पड़ोस के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। घटना की सूचना पाते ही खैरा थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया।
सड़क जाम हटवाने में खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, जगदीशपुर के सरपंच अमरेंद्र कुमार चौबे सुनील कुमार सिंह, वीरेंद्र राय इत्यादि ने भरपूर प्रयास करते हुए सड़क जाम को हटवाया। सूत्रों की माने तो वाहन चालक ड्राइवर किसी अन्य व्यक्ति को स्कॉर्पियो चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान घटना घट गई। उक्त दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया। मृतक की पत्नी बबिता देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें।
- जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्कूली बच्चों ने निकाला आक्रोश मार्च
- तरैया में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- रसोइया ने दर्ज कराई मुखिया पर प्राथमिकी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चावल की आपूर्ति के बाद एमडीएम हुआ चालू
- प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया अधिकारों में कटौती का आरोप